'अब दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे ही चला सकेंगे पटाखे'

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़: दीवाली के अवसर पर पंजाब में पटाखे चलाने का समय दो घंटे तय किया गया है तथा इसकी पालना के लिए जिला प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पंजाब सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस प्रमुखों और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को हिदायतें जारी की हैं।

पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक के.एस. पन्नू ने आज यहां बताया कि दीवाली और गुरू पर्व के अवसर पर पटाखों से हवा और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है जिसका स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है। सभी अधिकारियों को दीवाली की रात 8 बजे से 10 बजे तक के तय समय के बाद पटाखे चलाने को रोकने के लिए सख्त चौकसी बरतने के लिए कहा है। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई उल्लंघन हुआ तो सम्बन्धित थाने का प्रमुख निजी तौर पर जिम्मेदार होगा और उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पन्नू ने बताया कि पटाखे न सिर्फ हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं बल्कि कणिकीय पदार्थ (पी.एम.) छोड़ते हैं जिससे हवा प्रदूषण का स्तर 2.5 पी.एम. से बढ़कर10 पी.एम. हो जाता है। यह गैसें और पी.एम. 2.5 हमारे फेफड़ों में सीधे तौर पर दाखिल हो जाते हैं जो लोगों खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेय है। पन्नू ने उम्मीद जताई कि इस बार बड़ी तब्दीली देखने को मिलेगी। उन्होंने इस साल ‘प्रदूषण रहित दीवाली’ (ग्रीन दीवाली) मनाने की अपील की है।

Vaneet