इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बाद गोलियों से कांप उठा ये इलाका, इधर-उधर भागे लोग
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:54 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। दरअसल गत रात भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जहां पूरा भारत ट्रॉफी जीतने की खुशी मना रहा था, वहीं होशियारपुर में जीत के जश्न के दौरान फायरिंग हो गई।
यह मामला होशियारपुर का पॉश इलाके डी.सी रोड का है। गत रात एक व्यक्ति पर फायरिंग करने के आरोप लगे। जानकारी देते हुए युवक हरप्रीत सैनी ने बताया कि भारत की जीत की खुशी में उसने अपने घर के बाहर पटाखे चलाए तो उसके पड़ोसी ने उस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान उसने भागकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इसकी सूचना संबंधित पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि रिवॉल्वर को टैस्ट के लिए लैब में भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि गोली इसी से चली थी या नहीं। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here