किसान नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 10:31 AM (IST)

तरनतारन : किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला तरनतारन के जोन बाबा बीर सिंह के प्रधान सुखविंदर सिंह दुगलवाला और जनरल सचिव बलजिंदर सिंह सेरों ने बताया कि 6 अप्रैल की रात करीब 10 बजे गांव बेगमपुर के किसान नेता एवं इकाई प्रधान बलजीत सिंह के घर पर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया।   

यह भी पढ़ें : CM मान ने फिर साधा Sushil Rinku पर निशाना, कहा-Jalandhar Seat हर हाल में जीतेंगे

इस हमले के दौरान 6 से 8 राउंड फायर भी किए गए, जिनमें से 3 फायर पानी की टंकी में और कुछ फायर घर के गेट पर मारे गए। इस पर परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोलियां और खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं। हमले के कारण परिवार में दहशत का माहौल है। 

यह भी पढ़ें : बलकौर सिंह ने 2 साल से नंगे पांव घूम रहे Pal Singh Samaon को पहनाई जूती, देखें भावुक पल...

किसान नेताओं ने जिला पुलिस से मांग की है कि अवैध हथियारों पर पैनी नजर रखी जाए, गांवों में रात के समय गश्त बढ़ा दी जाए। बलजीत सिंह बेगमपुर द्वारा थाना सरहाली में दी हुई दरखास्त पर कार्रवाई की जाए। अगर जिला पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में कार्रवाई न की तो तीव्र संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kalash