Punjab में सरेआम चलाई अंधाधुंध गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:31 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में वारदातों के सिलसिला थमने का नाम ही ले रहा हैं। एक बार फिर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। ये मामला अमृतसर से सामने आया हैं, जहां पर सरेआम गोलियां चलाई, जिसके पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के मुस्तफाबाद इलाके में गत देर रात कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुस्ताफाबाद निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह देर रात अपने बेटे के साथ बाजार में खड़ी थी। इसी बीच वहां पर कुछ युवक आ गए, जोकि नशा बेचने का काम करते हैं। इस दौरान महिला के बेटे ने उन युवकों को कहा कि वह नशा बेचना छोड़ कर सिक्खी के साथ जुड़ें। इस बीत बात उनमें विवाद हो गया और देखते ही देखते वहां अन्य और युवक आ गए और फायरिंग कर दी। महिला ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने बड़ी ही मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here