लॉकडाउन दौरान अमृतसर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 02:53 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): लॉकडाउन के दौरान अमृतसर में वीरवार देर रात दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान दोनों गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग भी हुई। फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी अनुसार यह झगड़ा पैसों के लेनदेन के कारण हुआ था। सूत्रों अनुसार घटना सुलतानविंड रोड की है जहां बीती रात कुछ नौजवानों ने एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

घटना के बाद थाना बी-डिवीजन के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह का कहना है कि लॉकडाउन से पहले आरोपियों ने पार्टी की थी और इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर इनकी आपस में तू-तू-मैं-मैं हो गई। फिलहाल पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया जा रहा है कि इस वारदात में 10-12 नौजवान शामिल हैं।


 

Mohit