Cricket Tournament में चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 12:42 PM (IST)

अमृतसरः जिले के भिक्खीविंड में गत दिवस उस समय पर दहशत का माहौल बन गया जब पट्टी रोड स्थित सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट के टूर्नामैंट दौरान एक लड़के को कुछ जानकार व्यक्तियों ने अगवा कर लिया और पट्टी रोड स्थित पाम गार्डन नज़दीक सिर पर हमला करके गाड़ी से फैंक दिया। घायलावस्था में थाना भिक्खीविंड पहुंचे वरुण कुमार ने बताया कि उसके ही कुछ 4-5 दोस्तों और अज्ञात व्यक्तियों ने उसे क्रिकेट मैच दौरान अगवा करने की कोशिश की।

पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति उसकी पहचान वाले थे और वह उनके साथ कुछ दिन पहले अमृतसर के एक होटल में गया था, जहां उक्त व्यक्तियों के साथ झगड़ा हो गया था। उसने झगड़े में उनका साथ नहीं दिया, जिस कारण उक्त व्यक्तियों ने उसे धमकियां दीं कि तूने हमारे झगड़े में हमारा साथ नहीं दिया। इसी रंजिश के तहत इन्होंने उसे जबरन अगवा करके मारपीट की है। वरुण कुमार ने थाना भिक्खीविंड में दी शिकायत  में मांग की कि दोषियों के ख़िलाफ़ बनती कार्रवाई की जाए।इस संबंधित थाना प्रमुख बलविन्दर सिंह ने कहा कि वरुण कुमार की तरफ से मिली लिखित दर्खास्त मिली है और मामले संबंधित जांच करके कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Vatika