Punjab में शादी के दौरान Palace में Firing, पुलिस ने लिया बड़ा Action

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:58 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब में फायरिंग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसकी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर डेरा बाबा नानक में चल रही शादी के बीच हवाई फायारिंग हुई है, जिसकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए चारों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर जिले में नवनियुक्त एसएसपी आदित्य ने बताया कि चल रही शादी में 4 लोग हवाई फायरिंग कर रहे थे जिनकी वीडियो वायरल हुई। पुलिस ने चारों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, शादी के दौरान पैलेस की पार्किंग में खड़े होकर 4 व्यक्तियों ने हवाई फायर किए। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई राउंड फायर किए। चारों हथियारों की नुमाइश करते हुए नजर। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 

अक्सर देखा जाता है कि शादियों में या फिर अन्य समारोह में लोग हवाई फायर करते हुए नजर आते हैं, जिसमें कईयों की कीमती जानें भी चली जाती हैं। कुछ दिन पहले ही जालंधर में एक सरपंच के पति की जागो के दौरान हुई हवाई फायरिंग में मौत हो गई थी जिसका मामला अभी भी पेचीदा बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News