कोरोना के खौफ के बीच पठानकोट में फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:39 AM (IST)

पठानकोट(कंवल): पठानकोट के जंडवाल गांव में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब कोरोना वायरस के चलते गांव के लोगों की तरफ से बनाए बैरियर पर बाइक सवार 3 युवकों को रोकने पर उन्होंने गोलियां चला दीं। इस घटना दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि लोगों ने हिम्मत करके तीनों नौजवानों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल पवन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण ग्राम पंचायत जंडवाल की तरफ से सबकी सहमति से गांव के मुख्य गेट पर 6-7 लोगों ने विशेष नाका लगाया था, जिससे किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने से रोका जा सके।
 

इस दौरान बाइक सवार 3 युवक नाके पर आए, जिन्होंने मास्क लगाए हुए थे। जब गांव वालों ने उनको  रोका तो उनमें से 1 ने पिस्तौल निकालकर जस्सा सिंह के पैर पर गोली चला दी। उक्त नौजवान ने कुल 3 फायर किए, जिनमें से एक गोली उसकी बाजू पर लग गई, परन्तु उन्होंने युवकों को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।इस संबंधी सरपंच संतोष राज ने बताया कि उक्त युवक गांव बघार के एक घर में किराए पर रहते हैं, जिनको कोई नहीं जानता। इस की सूचना गांव बघार के सरपंच जगदीश राज को भी दे दी गई है।  

swetha