बड़ी वारदात से दहला पंजाब का ये इलाका, मौके पर 2 की मौ/त

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 01:51 PM (IST)

कपूरथला : पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर बस स्टैंड भानो लंगा में एक मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात हुई। इस संबंध में जानकारी मिलने पर जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और उसकी चोरों से हाथापाई हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर गोली भी चल गई। इस दौरान दुकान मालिक और चोर की मौत हो गई। 

गुरचरण सिंह के बेटे पवनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरों से पता चला कि उनकी दुकान पर चोरों ने धावा बोला है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो चोर दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान मालिक ने अपनी राइफल से चोर पर हमला किया। मौके पर चली गोली दुकान मालिक के लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं घायल चोर ने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के शवों को अस्पलात के शवगृह में रखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News