पंजाब में दिन-दहाड़े चली गोलियां, बंद होगा बाजार! इधर-उधर भागे लोग

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 12:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जीरा के रेलवे रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में आज सुबह गोली चलने की खबर मिली है, जिसके बाद इलाके के लोग बुरी तरह सहम गए।

जानकारी के मुताबिक जीरा रेलवे रोड पर स्थित ज्वेलरी की दुकान का जैसे ही सुबह 10 बजे शटर खोला गया तो 2 मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश द्वार दुकान के बाहर फायर कर दिए गए। आग लगने से दुकान के बाहर लगा शीशा टूट गया। गनीमत ये रही कि किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा।  

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द उक्त कर्मचारियों को गिरफ्तार करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरा बाजार बंद कर दिए जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News