पंजाब में बड़ी घटना, गोलियों की आवाज से दहल उठा ये इलाका
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:48 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब में एक बार फिर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मामूली बात पर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उस पर गोली चला दी गई, जिससे वह घायल हो गया। इस संबंध में थाना वैरोंवाल की पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र करतार सिंह निवासी वैरोंवाल दारापुर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 11 मई की रात करीब 8 बजे जब वह गली में खड़ा था तो कंवलप्रीत सिंह उर्फ काका पुत्र जस्सा सिंह और जशनप्रीत सिंह उर्फ घुच्ची पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी वैरोंवाल हमारी गली में आए और उससे पूछने लगे कि वह यहां क्या कर रहा है। यह सुनकर दोनों क्रोधित हो गए और उस पर चिल्लाने लगे। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और हमें लड़ने से रोका। जिसके बाद कल जब वह नागोके मोड़ स्थित अपने चाचा हरप्रीत सिंह की वर्कशॉप के बाहर काम कर रहा था तो कंवलप्रीत सिंह व जशनप्रीत सिंह समेत करीब 9 लोग अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर वर्कशॉप के बाहर आए, जिनके हाथों में घातक हथियार भी थे।
इस दौरान आरोपियों ने लवप्रीत सिंह से पूरानी लड़ाई के बारे में बातचीत करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच कंवलप्रीत सिंह उर्फ काका ने अपनी पिस्तौल निकाली और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। परिणामस्वरूप, एक गोली उसके दाहिने घुटने के ऊपर लगी, जिससे वह गिर पड़ा और चिल्लाने लगा। इसके बावजूद आरोपी ने बेसबॉल बैट और कृपाण से उस पर हमला जारी रखा। अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बीच, उनके घायल चचेरे भाई हरप्रीत सिंह ने उन्हें खडूर साहिब के सरकारी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वैरोवाल थाने के प्रमुख सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कंवलप्रीत सिंह उर्फ काका पुत्र जस्सा सिंह, जशनप्रीत सिंह उर्फ घुची पुत्र हरजिंदर सिंह, हरमन सिंह उर्फ धामी निवासी वैरोवाल, सौरव हंस पुत्र प्रिथीपाल सिंह और दीपक सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी वैरोवाल दारापुर व 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई एएसआई लखविंदर सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घायल लवप्रीत सिंह का अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here