Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, Canada Police ने जारी की पंजाब के गैंगस्टरों के तस्वीर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:01 PM (IST)
पंजाब डेस्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा के केप्स कैफे में फैयरिंग मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में हो रही जांच में अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। इसी बीच कनाडा पुलिस ने 2 मोस्ट वांटेड शूटरों की तस्वीरें शेयर कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा पुलिस ने शूटर शैरी और दिलजोत रेहल की तस्वीरें जारी की है, जोकि पंजाब के रहने वाले हैं। जांच दौरान ये सामने आया है कि, कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग की तीनों घटनाओ में इन शूटरों का हाथ है। पुलिस का ये भी कहना है कि फायरिंग दौरान शूटरों ने हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल किया है, जिससे साफ हो रहा है कि घटना को अंजाम एक ऑपरेशन के तहत दिया गया।
जांच दौरान ये भी सामने आया है कि कैफे पर फायरिंग करने वाला मास्टर माइंड शीपू है, जोकि लॉरेस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा हुआ है। ये भी पता चला है कि, गैंगस्टर शूपी कनाडा में बैठे अपने साथियों को टारगेट भी देता है। गौरतलब है कि, कैफे पर फायरिंग में गिरफ्तार बंधू मान ने कई अहम खुलासे किए हैं। वहीं पुलिस ने जांच खुलासा किया है कि, इस गैंग का टारगेट सिर्फ कपिल शर्मा का कैफे ही नहीं था बल्कि कनाडा में हाई प्रोफाइल कारोबारी, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री, कबड्डी लीग आदि थे। वहीं ये गैंग कनाडा में डब्बा कॉल सेंटर सिस्टम के जरिए धमकी और वसूली का बड़ा नेटवर्क भी चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

