दोस्तों के साथ Beer लेने गए युवक पर Firing, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:02 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला) : जिले में एक व्यक्ति को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान रमेश कुमार उर्फ शशि के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मोगा में बीती रात एक युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसके बाद जब वह वहां से बीयर लेने गया, तो अज्ञात लोग आपस में झगड़ रहे थे और उनका रमेश कुमार उर्फ शशि (मृतक) से भी झगड़ा हो गया।
इसके बाद अज्ञात लोगों रमेश कुमार उर्फ शशि पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए और पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष थी और वह एक किराने की दुकान पर काम करता था। 2 दिन पहले ही उसने अपने नए घर का नक्शा बनवाया था। इस वारदात के बाद परिवार रो-रोकर बेहाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here