पंजाब के स्कूल में Class Teacher पर चली ताबड़तोड़ गो+लियां, इधर-उधर भागे बच्चे
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:11 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट से थोड़ी दूर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल जंडवाला संधूआं में बच्चों को पढ़ा रहे एक टीचर को गोली लगने की खबर मिली है। इस घटना के दौरान शिक्षक ने भागकर अपनी जान बचाई। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में स्कूल में मौजूद किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मौके पर जाकर मिली जानकारी के अनुसार, विज्ञान टीचर मंदीप सिंह बत्रा स्कूल में मौजूद थे। इसी बीच एक पुरुष और एक महिला आए और मंदीप सिंह के पैरों में दो गोलियां दाग दीं, लेकिन बत्रा बच गए। गोलियों की आवाज़ सुनकर बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। जब अन्य शिक्षक, मिड-डे मील वर्कर और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, तो हमलावर तेज़ी से वहां से भाग निकले। उधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए शिक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह, जिसके साथ उनका पुराना मामला है, अपनी पत्नी के साथ आया और स्कूल के अंदर उन पर दो गोलियां चलाईं। इसके बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में आरोपी ने उन पर कुर्सी फेंकी और स्कूल से फरार हो गया। इस बीच, सादिक थाने के एसएचओ नवदीप भट्टी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके चलते हरप्रीत सिंह ने शिक्षक मनदीप सिंह पर गोलियां चलाईं। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।