Breaking : Congress के पूर्व विधायक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क : इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग होने की सूचना मिली है। घटना पंजाब के फिरोजपुर के जीरा से सामने आया है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर फायरिंग हुई।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने कुलबीर जीरा की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसकी शिकायत विधायक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है। कुलबीर जीरा 2017 से 2022 तक कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। पिछले समय वह पंचायत चुनावों में भी सुर्खियों में आए जब जीरा में लड़ाई हुई और कुलबीर जीरा द्वारा फायरिंग और धक्केशाही के आरोप लगाए।
जीरा ने बताया कि जब वह गत रात्रि कहीं जा रहे थे तो एक क्रेटा कार उनका पीछा करती आ रही थी। इसी बीच क्रेटा सवार हमलावरों ने उनकी कार पर 6 राउंड फायर किए। क्रेटा कार सवार काफी देर से कुलबीर जारी का पीछा करते आ रहे थे और शेर खां गांव के पास आकर कार पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक कुलबीर जीरा कुछ से पुलिस को शिकायतें देते आ रहे हैं कि उन्हें धमकी भरे फोन आ चुके हैं, व्हट्सएप फोन आ चुके हैं, जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस घटना की एक सीसीटीवी भी सामने आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here