Jalandhar में एक बार फिर Firing, बदमाशों की सरेआम गुंडागर्दी

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:34 PM (IST)

जालंधर: शहर में एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने  कार चालक पर हमला कर दिया है। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से कार चालक पर हमला किया है। जानकारी मुताबिक बदमाशों ने अचानक कार के पास आकर उस पर हमला कर दिया। कार चालक ने अपनी रक्षा करते हुए हवाई फायर किए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari    PunjabKesari

यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस के लिए जांच में सहायक हो सकती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कार चालक ने अपनी तरफ से कोई बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News