Breaking : पंजाब में Court के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, पूरा इलाका सील
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:02 PM (IST)

फाजिल्का : पंजाब में एक बार फायरिंग की घटना सामने आई है। इस दौरान एक युवक को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिला फाजिल्का में बॉर्डर रोड पर कोर्ट के बाहर 2 पक्षों के बीच फायरिंग हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई। आरोपियों ने करीब 2 से 3 राउंड फायर किए। इस घटना के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसका शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की कोर्ट में पेशी थी। वारदात के दौरान व पेशी से वापस लौट रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि, वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here