जिला फिरोजपुर में टूटे मौतों के पिछले रिकॉर्ड , इतने Positive केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 06:46 PM (IST)

फ़िरोज़पुर (कुमार ): ज़िला फ़िरोज़पुर में दूसरी लहर के चलते कोरोना वायरस का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है और इस वायरस के साथ होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है ।जैसे-जैसे मौतों की दर ज्यादा हो रही है, वैसे वैसे लोगों में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
 

सिविल सर्जन कार्यालय  से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले  में आज कोरोना से 12 और लोगों की मौत जबकि 100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इनमें से 43 वर्षीय महिला और 69 वर्षीय पुरुष फिरोजपुर शहर के और 60 वर्षीय महिला फिरोजपुर छावनी के रहने वाले थे, जबकि बाकी 9 मृतक ब्लॉक ममदोट, ब्लॉक कस्सूआना, ब्लॉक गुरूहरसहाय और ब्लॉक फिरोजशाह के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 78 वर्ष, 48 वर्ष ,75 वर्ष ,35 वर्ष, 52 वर्ष ,60 वर्ष और 65 वर्ष की थी।

आज मरने वालों में 7 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इन मौतों के साथ ज़िले में इस वायरस के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 384 तक पहुंच गया है जबकि 66 संक्रमित ठीक हुए हैं ।ज़िला भर में इस समय 1676 कोरोना  संक्रमित है , जिनका उपचार चल रहा है। अब तक ज़िला भर में 12201 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ,जिनमें से 10141 ठीक हो चुके हैं।

Content Writer

Vatika