जिला फिरोजपुर में कोरोना से 2 की मौत सहित इतने Positive

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 05:47 PM (IST)

फिरोजपुर( कुमार ) जिला फिरोजपुर में कोरोना से आज 2 और लोगों की मौत जबकि 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतकों में  60 और 70 वर्ष के पुरुष ब्लाक फिरोज़शाह और गुरूहरसहाय के बताए जा रहे है ।

इन मौतों के साथ ज़िले भर में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 472 तक पहुंच गया है ।सिविल सर्जन रजिंदर राज ने बताया कि  इस समय ज़िले भर में 151 संक्रमित हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं अब तक ज़िले भर में 14049 संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 13426 अब तक ठीक हो चुके हैं।

Content Writer

Vatika