जिला फिरोजपुर में कोरोना से 52 वर्षीय महिला की मौत सहित इतने Positive

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 05:49 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ): जिला फिरोजपुर में कोरोना का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है और इस समय ज़िला भर में केवल 45 संक्रमित हैं ,जिनका इलाज चल रहा है और आज एक 52 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। मृतका फ़िरोज़पुर के ब्लाक गुरूहरसहाय की रहने वाली थी। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 486 तक पहुंच गया है।

सिविल सर्जन डाक्टर राजेंद्र राज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 3 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,जबकि आज रिकवरी जीरो है। उन्होंने बताया कि अब तक ज़िले में 14140 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनमें से 13609  बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।

Content Writer

Vatika