यात्रियों के लिए खुशखबरीः इस स्टेशन पर भी रूकेगी फिरोजपुर-दरभंगा स्पैशल ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 09:07 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 04654/04653 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर के बीच (2 फेरे) स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पैशल ट्रेन वाया जालंधर सिटी होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 04654 फिरोजपुर-दरभंगा स्पैशल ट्रेन 30 अक्तूबर को फिरोजपुर से दोपहर 12.40 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04653 दरभंगा-फिरोजपुर स्पैशल ट्रेन 1 नवम्बर को दरभंगा से प्रात: 4.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.05 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 3 टीयर, 16 जनरल श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-सामानयान वाली यह स्पैशल ट्रेन मार्ग में मक्खू, लोहियां खास, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, जालंधर सिटी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

Edited By

Sunita sarangal