डॉक्टर द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने का मामलाः 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 05:18 PM (IST)

फिरोजपुरः  जिले के सिविल अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने वाले 2 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड़ कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक डॉक्टर पुलिस के सामने महिला को बालो से पकड़ पर घसीट रहा है। 

जानकारी के अनुसार करीब 40-45 वर्षीय महिला सिविल अस्पताल में र्इ.एन.टी. स्पेशलिस्ट कुश्लदीप सिंह से दवार्इ लेने आर्इ थी। बताया जा रहा है कि महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, जिस कारण वह डॉक्टर के कमरे में रोज दवार्इ लेने आ जाती थी। हर रोज की तरह इस बार भी वह दवार्इ की मांग करने लगी और डॉक्टर के मना करने पर दोनों के बीच बहस हो गर्इ गर्इ। 

बात को बढ़ता देख डॉक्टर कुश्लदीप ने पुलिस बुला ली। पुलिस को देखने ही जैसे  महिला भागने लगी तो डॉक्टर गुस्से में आ गया और उसने महिला को बालों से पकड़कर बेरहमी से पीटा। वहीं वहां मौजूद पुलिस मूक बनी रही है। इस वायरल हो रहे वीडियो पर महिला आयोग ने  डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवार्इ की मांग की है।

Anjna