फिरोजपुर में 5 वर्षीय बच्ची की भेदभरी हालत में मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 07:00 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर शहर में एक पांच वर्षीय बच्ची की भेदभरी हालत में मौत हो गई। बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची बुखार और दस्त से पीड़ित थी। इस बच्ची की मौत फिरोजपुर के लोगों के लिए भेद बनी हुई है। दूसरी ओर संपर्क करने पर सीनियर मैडीकल अफसर डा. प्रदीप अग्रवाल का फोन बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका, जबकि डाक्टर गुरमेज राम गौराया ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें बच्ची की मौत संबंधी कोई खबर नहीं है, क्योंकि उसके परिवार वाले उसे सिविल अस्पताल फिरोजपुर में लेकर नहीं आए। कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची की मौत डायरिया के कारण हुई है और कुछ लोगों की तरफ से इस बच्ची की मौत का कारण डेंगू बताया जाता है, मगर सरकारी तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि बच्ची की मौत किस बीमारी के कारण हुआ है। 

हाऊसिंग बोर्ड फिरोजपुर शहर निवासी फोटोग्राफर जोगिन्द्र पुत्र श्री दर्शन लाल ने बताया कि उशकी करीब 5 वर्षीय बेटी सहज मानवता पब्लिक स्कूल फिरोजपुर शहर में प्री नर्सरी में पढ़ती थी और कुछ दिन से बुखार व दस्त से पीड़ित थी। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो फिरोजपुर शहर के माहिर डाक्टर ने फस्ट-एड देते बच्ची को बाहर ले जाने के लिए रैफर कर दिया। जोगिन्द्र ने बताया कि जैसे ही वह सहज को लेकर फरीदकोट मैडीकल कालेज पहुंचे तो सहज की मौत हो गई। सहज की भेदभरी मौत को लेकर उनके परिवार में गम का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगों की मांग है कि इस बच्ची की मौत किन हालातों में हुई उसका पता लगाया जाए और भविष्य में किसी बच्ची की ऐसे मौत न हो इसके लिए योग्य प्रबंध किए जाएं। 

Vaneet