रोपड़ में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज,पुलिस ने किया गांव सील

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 11:20 AM (IST)

रोपड़: कोरोना वायरस का कहर पंजाब में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। रोपड़ में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। गांव चलावली के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रोपड़ जिले में कोरोना वायरस का यह पहला केस है। पीड़ित तो शूगर के चलते  चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है।

मरीज के परिवार के 7 सदस्यों को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। इसके इलावा निजामूद्दीन केंद्र से संबंधित 5 मुस्लिम व्यक्तियों के भी सैंपल लिए गए हैं। इससे पहले मानसा में 3, मोहाली में 2 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है।
 
भारत में कोरोना पीडित मरीजों का संख्या 3 हजार से पार
भारत में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।  पीडित लोगों की संख्या 3 हजार के पार हो गई है।  कम से कम 80 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 8 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई।  

swetha