कपूरथला के भुलत्थ में कोरोना कारण पहली मौत, मरने के बाद रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 02:15 PM (IST)

कपूरथला /भुलत्थ (रजिन्दर): कोरोना वायरस महामारी से कपूरथला के हलका भुलत्थ के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मामला पास के गांव बागड़ियां का है, जहां 50 वर्षीय व्यक्ति सोढी राम को बीमार होने के कारण गत शनिवार को जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन वहां उसे दाख़िल नहीं किया गया बल्कि सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया। यहां इलाज दौरान उसकी शनिवार रात समय ही मौत हो गई थी। एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लिए गए थे और मौत के बाद इस व्यक्ति का कोरोना टैस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है।  

बता दें कि मृतक व्यक्ति अधरंग का मरीज़ था, जिसकी तबियत बिगड़ने कारण उसे शनिवार को गांव बागड़ियां (भुलत्थ) से जालंधर ले जाया गया था। दूसरी तरफ़ सिविल सर्जन कपूरथला डा. जसमीत कौर बावा ने कोरोना रिपोर्ट की पुष्टि करते बताया कि मृतक व्यक्ति का संस्कार मैडीकल टीम की तरफ से उसके गांव में आज किया जाएगा। परिजनों को इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार में शामिल किया जाएगा। 
 

Vatika