डेंगू से पहली मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 12:50 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): बठिंडा में डेंगू से मौत होने का पहला केस सामने आया है। यहां के प्राइवेट अस्पताल दिल्ली हार्ड में एक 30 वर्षीय व्यक्ति मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने दो घंटे तक अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों की बात सुनने के बाद उन्हें अस्पताल के डाक्टरों से मिलवाया गया। आधे घंटे की बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी मृतक के शव को उठा ले गए।

जानकारी के अनुसार जनता नगर के निवासी बबली रानी ने बताया कि उसके बेटे अजय शर्मा को डेंगू हो गया था। उसके 50,000 पलेटलेट्स सैल बचे थे, जिसको वीरवार को अस्पताल में लाया गया। जब उनसे आयुष्मान बीमा योजना कार्ड का उपयोग करने के बारे में पूछा गया तो डाक्टरों ने कहा कि कार्ड काम कर रहा है, तो कार्ड की जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि कार्ड बंद है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने रिश्तेदारों से कर्जा लेकर 3 लाख रुपए जमा करवाए। उन्होंने बताया कि उसके बेटे की रात को ही मौत हो गई थी, परन्तु दूसरे दिन सुबह इस बारे में सूचित किय गया। पारिवारिक मैंबरों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के 50,000 प्लेटलेट्स सैल से मौत नहीं हो सकती। डाक्टरों की लापरवाही कारण यह सब हुआ है।

डक्टर रोहित ने बताया कि मरीज को डेंगू था और उसके प्लेटलेट्स 27,000 के आसपास थे। उसका बी.पी. इलाज दौरान कम था जिस कारण वह बेहोश हो गया। उसका डेंगू ज्यादा बिगड़ गया था, ऐसे में मरीज की किडनी और लीवर प्रभावित हो जाते हैं और इसका असर दिमाग की नब्ज तक पहुंच जाता है, जिससे मौत हो जाती है। उन्होंने मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं दिखाई। जहां तक ​​मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार का सवाल है, यह आरोप झूठा है। हमारे पास सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हुए हैं जो पूरे मामले की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि, अगर किसी स्टाफ सदस्य से गलती हुई है तो वह उसे उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal