कोरोना वायरस से बठिंडा में पहली मौत, मोगा का रहने वाला था युवक

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 01:58 PM (IST)

बठिंडा: वीरवार को बठिंडा जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज बठिंडा के आदेश अस्पताल में दाखिल था। जिसकी कुछ दिन पहले न्यूरो की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आज सुबह उसकी अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी जानकारी सेहत विभाग को दे दी गई है। जिला टीकाकरण आफिसर डा. कुंदन पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज का ऑप्रेशन करने से पहले कोविड का टेस्ट लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट ऑप्ररेशन होने के बाद आई थी। 

ऑप्रेशन होने के बाद से ही उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी वीरवार को मौत हो गई है। मृतक मोगा जिले का रहने वाला है। जिले में यह पहली मौत है। विभाग की तरफ से उसका ऑपरेशन करने वाले अस्पताल के डाक्टरों के अलावा स्टाफ होमक्वारांटन किया जा रहा है, जबकि उसके परिजनों के सैंपल लिए जाएंगे।

Vaneet