मेरिटोरियस स्कूल में पहला आइसोलेशन सेंटर हुआ तैयार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:33 AM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के जिले में पहला आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया गया है। ये सेंटर मेरिटोरियस स्कूल में बनाया गया है। एक हजार बैड वाले इस आइसोलेशन सेंटर में सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं। डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों तथा एसडीएम -1 विकास हीरा ने सेंटर का दौरा किया और वहां किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।

कई और स्कूलों को भी बनाने की तैयारी 
घनूपुर काले के निकट व डेरा बाबा दर्शन सिंह के सामने स्थित इस मेरिटोरियस स्कूल में करीब 235 विद्यार्थियों की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था है। कर्फ्यू  के दौरान स्कूल बंद हैं, इसलिए इसके कमरों को क्वारंटाइन सेंटर में तबदील कर दिया गया है। इसमें एक हजार लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था है। वहीं इस सेंटर में एक रजिस्ट्रेशन रूम, काउंसलिंग रूम और असेसमेंट और डायग्नॉस्टिक रूम बनाए गए हैं। इसमें स्प्रे करवाकर स्वच्छ भी करवाया गया है। इसके साथ साथ पंजाब में अन्य कई और स्कूलों को भी आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने का काम चल रहा है। 

Author

Riya bawa