स्वच्छ भारत अभियान में बठिंडा पंजाब में पहले नंबर पर

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 08:52 AM (IST)

बठिंडा (विजय): छोटा शहर ऊंची छलांग मारने में बठिंडा सफल रहा जिसने पूरे पंजाब में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहला स्थान हासिल कर विकसित शहरों को पछाड़ दिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुल 4041 शहरों को चुना गया था जिसमें बठिंडा को 104 रैंक हासिल हुआ जबकि गत वर्ष पहले स्थान पर रहे मोहाली को दूसरा स्थान मिला, लुधियाना 137वां रैंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा, जबकि पंजाब में पठानकोट पिछड़ा जिसने 224वां रैंक हासिल किया।

स्वच्छता के इन मापदंडो पर उतरा खरा 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो मापदंड दिए गए उनमें साफ-सुथरे शौचालय, अच्छे पार्क, कूड़े को शहर से उठाना व उसका भंडार करना, 33 प्रतिशत से अधिक शहर में ग्रीनरी का होना, 100 प्रतिशत पेयजल व 100 प्रतिशत सीवरेज का दुरुस्त होना शामिल है। तत्कालीन निगमायुक्त संयम अग्रवाल ने बठिंडा को पहले स्थान पर लाने के लिए मेहनत की और दिन-रात एक कर उन्होंने दूसरे शहरों को टक्कर दी और उनकी सफलता रंग लाई। 

Anjna