इस्तीफे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए ढींडसा, जानें क्या दिया बयान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 07:24 PM (IST)

अमृतसर(गुरप्रीत): अकाली दल से इस्तीफा देने वाले सुखदेव सिंह ढींडसा मंगलवार को श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस्तीफे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए ढींडसा ने कहा कि वह गुरू महाराज के पास से आशीर्वाद लेने और भूल बख्शाने आए हैं जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। मनजीत सिंह जी.के. के इस्तीफे की उड़ी अफवाह पर ढींडसा ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ढींडसा ने फिर साफ किया कि उन्होंने अकाली दल से इस्तीफा सिर्फ अपने खराब स्वास्थ्य के कारण दिया है।

 
ढींडसा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ अभी तक उनकी कोई बात नहीं हुई है। बादल पटियाला रैली में व्यस्त हुए थे और मैं बाहर था। इसलिए वह बादल को नहीं मिले। माझे के टकसाली नेताओं की तरफ से अकाली दल की पटियाला रैली के किए गए बाइकाट पर पूछे गए सवाल पर ढींडसा ने कहा कि यह उनकी अपनी राय थी, इसलिए वह इस सम्बन्धित कुछ नहीं कह सकते हैं। बेअदबी मामलों पर पूछे गए सवाल पर ढींडसा ने कहा कि उस समय अकाली दल की सरकार ने अपने स्तर पर कार्यवाही की थी और बाकायदा जांच कमीशन भी बनाया था और बाद में विरोध के बाद सी.बी.आई. को जांच सौंपने का फैसला किया था। 

Vaneet