धरने के 1 दिन में ही घबराई सरकार, 5 अध्यापक किए सस्पेंड

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:06 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): अपनी तनखाहें 65 फीसदी तक कम किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री कै.अमरेंद्र सिंह के शहर पटियाला में संघर्ष का बिगुल बजाने वाले अध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस श्रंखला में स्कूल शिक्षा विभाग के डीपीआई ने एसएसए/ रमसा के 5 अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश देर शाम जारी किए हैं। ताजूब की बात तो यह है कि सस्पेंड किए गए अध्यापकों के सस्पेंशन आॅर्डरों में मुअतली का कारण तक नहीं लिखा गया। यही नहीं 5 अध्यापकों को सस्पेंड करके उनका हैडकवाटर भी जिले से बाहर बनाया है ताकि वे पटियाला में चल रहे विरोध प्रर्दशनों से दूर रहें। 

सस्पेंड किए गए अध्यापकों में से 2 को फाजिल्का,2 को तरनतारन और 1 को पठानकोट हैड आॅफिस में हाजिरी देने के लिए कहा है। यह अध्यापकों के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी संघर्ष के दौरान 24 घंटे के भीतर ही अध्यापकों को सस्पेंशन ऑर्डर थमा दिए गए। 

24 घंटे में ही बोखला गई सरकार: मुदकी
वहीं सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली एसएसए रमसा यूनियन के अध्यक्ष दीदार सिंह मुदकी ने  कहा कि यह कार्रवाई सरकार की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापकों के 24 घंटे के संघर्ष से ही बौखला गई है लेकिन अध्यापक सरकार की ऐसी किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है और वह अपना संघर्ष निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ 5 अध्यापक सस्पेंड हुए हैं 8881 अध्यापक बाकी है और यह अभी शुरुआत मात्र है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनकी जायज मांगों को मानते हुए उन्हें तंग परेशान करना बंद करे ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का सुहावना माहौल सृजित किया जाता है। 

इन पर गिरी विभागीय गाज
- हरविंदर सिंह रखड़ा साइंस मास्टर सरकारी मिडिल स्कूल खेड़ी जटा पटियाला
-हरजीत सिंह अंग्रेजी मास्टर सरकारी हाई स्कूल कोठे नत्था सिंह बठिंडा
-हरदीप सिंह ढोडरपुर पंजाबी मास्टर सरकारी सी.सै. स्कूल ककराला पटियाला 
-भरत कुमार सामाजिक शिक्षा मास्टर सरकारी मिडिल स्कूल कछवा पटियाला
-दीदार सिंह मुदकी साइंस मास्टर सरकारी सी.सै स्कूल मुदकी फिरोजपुर

Mohit