फ्लाइट लेट होने से यात्री हुए परेशान, बैठने की भी नहीं व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 08:21 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर से दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट ने 25 मिनट देरी से उड़ान भरी है। स्पाइसजैट फ्लाइट दिल्ली से आदमपुर के लिए 15 मिनट देरी से चली और आदमपुर 25 मिनट देरी से पहुंची। वहीं आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फ्लाइट 25 मिनट देरी की वजह से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर चली और वह 35 मिनट देरी से दोपहर 13 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंची। 

न यात्रियों के बैठने को जगह और न ही खानपान के लिए कैफेटेरिया 
देखा जा रहा है कि मौसम की खराबी के कारण आदमपुर फ्लाइट आए दिन लेट हो रही है, जिसको लेकर मंगलवार को भी फ्लाइट ने 25 मिनट देरी से उड़ान भरी। वहीं इसी के साथ-साथ देखने को मिल रहा है कि पैसेंजर वेटिंग लाऊंज में फूड भी मुहैया नहीं हो रहा है। ताजा हालात यह हैं कि फ्लाइट लेट होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर वेटिंग लाऊंज में बने कैफेटेरिया का ठेका भी खत्म हो चुका है, जिसके बाद उसे रिन्यू भी नहीं करवाया गया है जिस कारण यात्रियों को खाने-पीने का सामान भी नहीं मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News