अमृतसर से पटना साहिब के लिए उड़ान शुरू, सिख संगत में खुशी की लहर

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 10:40 AM (IST)

अंमृतसरः गुरु नगरी अमृतसर अब सीधे तौर पर दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के जन्म स्थान से हवाई जहाज द्वारा जुड़ गई है। इसी के साथ अमृतसर से पटना साहिब के लिए दीवाली वाले दिन एयर इंडिया की पहली उड़ान भरी गई। हफ्ते में 3 दिन चलने वाली एयर इंडिया की इस उड़ान से संगत काफी खुश है।

इस मौके पर अमृतसर के एम.पी. गुरजीत सिंह औजला मुख्य तौर पर उपस्थित हुए और वह खुद इस फ्लाइट में पटना साहिब के लिए संगत के साथ रवाना हुए। इस मौके पर एस.जी.पी.सी. और कई धार्मिक संस्थाएं भी  संगत के साथ रवाना हुई। एम.पी. औजला ने कहा कि इस हवाई सेवा से गुरु घर आने वाली संगत को काफी फायदा मिलेगा। इसका किराया थोड़ा ज्यादा है, लेकिन इसे कम करने के लिए वह केंद्र सरकार से बात करेंगे। संगत का कहना है कि वह खुश हैं कि वह जहाज द्वारा पटना साहिब जा रहे हैं। इस मौके पर पटना साहिब के जत्थेदार ने भी इस फ्लाइट की कामयाबी के लिए अरदास की। 

Edited By

Sunita sarangal