पंजाब में अभी तक 1700 करोड़ का नुकसान, कैप्टन बोले बाढ़ जैसी स्थिति में हालात नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 05:57 PM (IST)

मोहाली: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में अभी तक 17 सौ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री यहां स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान कहीं भी सरकार का विरोध नहीं हुआ है। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

कैप्टन ने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति के कारण हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं। आने वाले दिनों में भी बारिश होती है तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। गौरतलब है कि भाखड़ा बांध को जलस्तर बढऩे के कारण इसके सभी गेट खोल दिए गए थे। जिसके चलते पंजाब के सैकड़ों गांव पानी में डूब गए थे। भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 6 लोगों को जान से हाथ भी धोना पड़ा। मौसम विभाग ने 20 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की है। आगामी सप्ताह में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान धीरे-धीरे गावों में जलभराव भी कम हो जाएगा और स्थिति सामान्य होने लगेगी।

Vaneet