बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात, गर्भवती महिलाओं को किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 04:44 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया): जिला गुरदासपुर के रावी नदी से सटे गांवों में आई बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमें भी लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैडीकल कैंप लगाने के अलावा प्रभावित गांवों में पानी की सैंपलिंग, स्वास्थ्य जागरूकता और मरीजों का रैस्क्यू किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 3 गर्भवती माताओं और सांप के काटने वाले 2 मामलों को सुरक्षित बचाया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि 30 अगस्त तक जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 52 मैडीकल कैंप लगाए गए हैं। जरूरत के अनुसार इन मैडीकल कैंपों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिला स्तर पर 3 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई हैं, जबकि ब्लॉक स्तर पर 19 रैपिड रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के अनुसार 38 मोबाइल मेडिकल टीमें बनाई गई हैं जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों ने सैकड़ों मरीजों को गंभीर स्थिति से बचाया है।

सिविल सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने आगे बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की 6 और 108 नंबर वाली 17 एंबुलैंस लोगों की सेवा में उपलब्ध हैं। मरीजों को सभी दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं। पानी की सैंपलिंग के लिए टीमों को ऑन-स्पॉट वाटर टेस्टिंग किट दी गई हैं, जिससे मौके पर ही पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी का क्लोरीनीकरण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग की व्यवस्था की गई है। नगर परिषदों के पास 18, जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास 2 फॉगिंग मशीनें हैं, जिनकी मदद से विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग की जाएगी। इसके साथ ही, मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम और धुएं के लिए कॉइल भी दी जा रही है।

सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान हालात में डायरिया की रोकथाम के लिए लोगों को पीने के लिए साफ पानी और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बाढ़ वाले क्षेत्र में ओ.आर.एस. के पैकेट बांटे जा रहे हैं और लोगों को इसके उपयोग के बारे में बताया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News