Flood Alert : शहर के 100 गांवों पर मंडरा रहा खतरा, बना दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:28 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) :  जिले में गुजरते दरिया सतलुज के गांव धैंगडपुर में बीती रात दरिया में पानी का स्तर करीब सवा लाख क्यूसिक पहुंच जाने तथा धुसी बांध कटाव शुरु होने से गांव धैंगडपुर व नजदीकी गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बांध पर कटाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लोग रात भर बांध को मजबूत करने में लगे रहे। गांवों के लोगों ने अपने स्तर पर बांध को टूटने से बचाने के लिए अनथक प्रयास शुरू कर दिए। बांध के नजदीकी गांवों में रहने वाले योगा सिंह ने बताया कि गांव धैंगड पुर में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने अपने पशुओं तथा परिवार सहित अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गए। 

बांध पर आए धैंगडपुर के सतनाम सिंह तथा जोगिन्दर सिंह ने बताया कि मौजूदा पैदा हुए हालात प्रशासन की लापरवाही से बने है। उन्होंने बताया कि प्रशासन यह फैसला ही नही कर पा रहा था कि प्रभावित क्षेत्र किसके आधीन पड़ता है। उन्होंने बताया गांव धैंगडपुर में पिछले करीब 10 दिनों से ढाह लग रही थी। उनकी ओर से बार बार आवाज उठाने के बावजूद प्रशासन की कार्रवाई केवल बांध पर चक्कर लगाने तक ही सीमित थी तथा प्रशासन कुंभकर्णी नींद सौता रहा है।

मौके पर मौजूद शिरोमणि अकाल दल के जिला जत्थेदार सुखदीप सिंह सुकार ने कहा कि दरिया में पानी का स्तर 45 हजार क्यूसिक से बढ़ कर सवा लाख क्यूसिक तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि यदि आसपास गांवों के लोगों ने मिल कर बांध को टूटने से बचाने के लिए प्रयास नही किए होते तो नवांशहर के करीब 100 गांव दरिया सतलुज के पानी की चपेट में आ सकते थे। उन्होंने कहा कि एक ओर पंजाब सरकार बांधों की मजबूती के लिए 268 करोड़ रुपए खर्च करने के दावे कर रही तो दूसरी ओर जिले में बांध की मजबूती को लेकर कोई ठोस काम नही हुआ है। उन्होंने कहा कि धैंगडपुर तथा बेला ताजोवाल में पैदा हुए संभावित बाढ़ के हालातों के लिए जिला प्रशासन, ड्रेनज विभाग तथा पंजाब सरकार पूरी तरह से लापरवाही है। इस दौरान उन्होंने बांध पर एकत्रित लोगों की पार्टी प्रधान सुखवीर सिंह बादल से भी फोन पर बात करवाई तथा लोगों की मांग पर 1 हजार लीटर डीजल का प्रबंध करवाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News