पंजाब में बाढ़ का संकट, चपेट में आए ये 40 गांव... मची हाहाकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 03:03 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): रावी नदी में आई बाढ़ से पंजाब के 40 और गांव चपेट में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, अजनाला तहसील के लगभग 40 गांवों के लोग रावी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह के नेतृत्व में आज सुबह 4 बजे से फिर से राहत कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें नागरिक प्रशासन के अलावा पुलिस, सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रोहित गुप्ता, एसडीएम अमृतसर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, जिला राजस्व अधिकारी नवकीरत सिंह, जिला पंचायत अधिकारी संदीप मल्होत्रा ​​अपनी-अपनी टीमों के साथ राहत कार्य में लगे हुए हैं।

PunjabKesari

ये टीमें सेना के एटीओआर वाहनों, नावों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से बाढ़ग्रस्त गांवों और शिविरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। अनुमान है कि बाढ़ के कारण लगभग 14000 लोग प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि 27 अगस्त की सुबह धुस्सी तटबंध को तोड़कर पानी आबादी वाले इलाकों की तरफ बढ़ गया था। कल पूरा दिन लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में बीता। देर रात तक डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रोहित गुप्ता लोगों को पानी में डूबे घरों से बाहर निकालने के लिए जुटे रहे।

PunjabKesari

आज 28 अगस्त को सुबह 4 बजे डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और अतिरिक्त ड्यूटी कमिश्नर रोहित गुप्ता अपनी टीमों के साथ अमृतसर से दोबारा रवाना हुए। रमदास, जहां से कल तक गाड़ियों का काफिला निकलता था, आज रास्ता बंद कर दिया गया है। गाड़ियां वहीं खड़ी कर दी गईं और अधिकारी-कर्मचारी ट्रैक्टरों पर आगे बढ़ गए और डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जवानों को साथ लेकर गए ताकि लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। कल रात की गई मेहनत की बदौलत आज सुबह सेना के जवान भी पहुंच गए। उन्हें ऐसी परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा वाहनों के फंसने की स्थिति में एटीओआर वाहन, नावें और क्रेन लगातार काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

फिलहाल पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है और इसका नेतृत्व खुद डिप्टी कमिश्नर कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने गांवों से लाए गए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। जिला पंचायत अधिकारी संदीप मल्होत्रा ​​ने बताया कि इस पानी के कारण घोणेवाल, माछीवाल, निसोके, पंजगराई वाला, घुमराई, रुरेवाल, दरिया मूसा, मलकपुरा, गिलां वाली, बेदी छन्ना, चहरपुर, कमीरपुरा, बल लभहे दरिया, साहोवाल, बाजवा, ढाई सिंगारपुरा, जगदेव खुर्द, चकवाला, भैणी गिलां, नंगल अंब, गालिब, भदाल, समराई, सूफियां, दुजोवाल, लंगरपुरा, मलकपुरा, पंडोरी, खटरा, रामदास और मोहम्मद गांव प्रभावित हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News