‘बाढ़ से नुक्सान और राहत कार्यों संबंधी रिपोर्ट रोजाना सौंपी जाएगी’

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिला प्रशासन बाढ़ में जान और माल के हुए नुक्सान का अनुमान लगाएंगे व इस संबंधी विस्तृत रिपोर्ट रोजमर्रा के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय के पास जमा करवाएंगे। यह जानकारी पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने जारी एक प्रैस बयान में दी।

प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व अधिकारियों को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बाढ़ों के दौरान जान व माल के हुए नुक्सान की रिपोर्ट और राहत और पुनर्वास कामों के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के पास रोजमर्रा की जमा करवाई जाएगी। डिप्टी कमिश्नरों द्वारा संबंधित एस.डी.एम्ज, डिप्टी डायरैक्टर, पशुपालन, सिविल सर्जन, जिला खाद्य एवं सिविल सप्लाई कंट्रोलर, सुपरिंटैंङ्क्षडग इंजीनियर, पी.डब्ल्यू.डी. एंड ड्रेनेज को आगे ये हिदायतें जारी की जा रही हैं कि वे प्रभावित गांवों, क्षतिग्रस्त घरों, जान और माल समेत पशुधन के हुए नुक्सान, बीमारियों के फैलने संबंधी विवरण की जानकारी से संबंधित डाटा एकत्रित कर पेश करें। 

swetha