संगरूर में बाढ का जायजा लेने पहुंची अधिकारियों की दिखी शाही ठाठ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 04:20 PM (IST)

संगरूर: संगरूर में घग्गर दरिया का बांध टूटने के बाद घरों में पानी भरने से जहां लोग दो वक्त के खाने के लिए तरस रहे हैं। वहीं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे रैवीन्यू डिपार्टमैंट के वित्त कमिशनर कर्मवीर सिद्धू दरिया  किनारे बैठ कर जूस, काजू और बादाम के मजे लेते दिखाई दिए। अधिकारियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । इस तस्वीर पर लोगों का गुस्सा भी खूब फूट रहा है।

संगरूर के ए.डी.सी. डिवैल्पमैंट सुभाष चंद्र ने सफाई देते कहा कि बांध का जायजा लेने आए आधिकारियों के लिए चाय-पानी का प्रबंध उनकी की तरफ से नहीं बल्कि आर्मी की तरफ से किया गया था। बेशक प्रशासनिक आधिकारियों की तरफ से यह इंतडाम आर्मी की तरफ से किए जाने का कह कर पल्ला झाड़ा जा रहा है परन्तु अधिकारियों की ऐश मुसीबत में फंसे लोगों के गुस्से का कारण बन गई है। 

swetha