घग्गर का कहर जारी, रिहायशी इलाकों में दाखिल हुआ पानी

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 08:21 AM (IST)

संगरूर(वैब डैस्क): गांव फूलद के नजदीक  घग्गर नदी में पड़ी दरार के कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया था। वहीं अब घग्गर नदी का तांडव रिहायशी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।  जहां लोगों के घरों में पानी भर गया है।इस कारण उनके मकान ढहने शुरू हो गए हैं। प्रशासन की पहुंच लोगों तक नहीं हो रही और लोगों को खाने के लिए भी कुछ नहीं पहुंच पा रहा। दूसरी तरफ आर्मी की तरफ  से घग्गर नदी के बांद में आई दरार को भरने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। सोमवार को घग्गर नदी का जलस्तर कम होने की बात कही जा रही है,इससे बांध में पड़ी दरार को भरने में आसानी होगी।

खाने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा 
पीड़ित लोगों ने बताया कि उनके घरों का बहुत बुरा हाल है। पानी तेजी के साथ उनके घरों में बढ़ रहा है जिस कारण वह पानी में बैठने के लिए मजबूर हैं। उनका सबकुछ बर्बाद हो रहा है । उनको खाने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा। घरों का सारा सामान पानी में बह रहा है। इस दुख की घड़ी में प्रशासन भी उनकी कोई सार नहीं ले रहा। जिन लोगों ने नए मकान बनाए थे वह भी पानी के कारण बर्बाद हो चुके हैं, मकानों में दरारें आ गई हैं। इस संबंधी जानकारी देते ड्रेनेज विभाग के चीफ इंजीनियर संजीव गुप्ता ने बताया कि घग्गर के बांध में आई दरार को भरने की लगातार कोशिश की जा रही है। 

swetha