ट्रांसपोर्ट विभाग में आई घोटालों की बाढ़, विजीलैंस अधिकारियों के बाद अब ये अधिकारी राडार पर
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:29 PM (IST)

पटियाला ( राणा) : पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग में घौटालों की बाढ़ आई गई है। रोजाना ही ट्रांसपोर्ट आधिकारियों और कर्मचारी के बहारी एजैंटों की माफिया गिरोह के साथ मिले होने के कारण रोजाना नए कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकार की सख्ती होने के बावजूद भी यह अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे।
सरकार की तरफ से गई बड़ी कार्रवाई में ड्राइंग लाइसैंस घौटाले में विजीलैंस चीफ सुरिन्द्र पाल सिंह परमार के इलावा एस.एस.पी. सवरनप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह को सस्पैंड करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके बाद अब पटियाला ट्रांसपोर्ट विभाग में भी बाहरली स्टेटों से आए वाहनों के नंबर मोडिफाई करके लगाना, जिसका टैक्स का कोई भी पैसे सरकार के खजाने में न भरना आदि अन्य नए घपलों की पोल भी खुलने की चर्चाएं चल रही है। पिछले दिनों पटियाला विजीलैंस की तरफ से ड्राइविंग ट्रैक पर अचानक रेड की गई, जहां कई बाहरी एजेंटों, मुलाजिमों और ट्रैक पर काम करने वाले मुलाजिमों को राडार पर लिया गया परंतु कार्रवाई जीरो हुई।
इसी तरह नामी एजेंटों मनोपली की दफ्तरी मुलाजिमों के साथ मिलीभुगत होने के कारण पातड़ा में पी.बी. 72 ए सीरिज में सरकार को टैक्स में लाखों रुपए चूना लगाने के चर्चाए चल रहे हैं। यदि इस की उच्च स्तरीय जांच होती है तो कई अन्य घपले भी सामने आएंगे। वहीं घपलों करके बनाईं मोटी सम्पतियों का पर्दाफाश होगा। जिक्रयोग है कि प्रदेश के अलग अलग जिलों के ट्रासपोर्ट के दफ्तरों में लगातार छापामारी की जा रही है, जहां विजीलैंस की तरफ से बठिंडा में मोडीफाई करके बिना टैक्स भर कर देसी जुगाड़ के साथ बनाईं गई जीप को नंबर लगाने के मामले में गिरफ्तारी की गई थी।
इसी तरह आमदन से अधिक मामले में जिला फतेहगढ़ साहिब और मोहाली के आर. टी. ओ. के खिलाफ कार्रवाई करके गिरफ्तार करके वारंट जारी किए हैं, जिससे सरकार का भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त होना साफ बता रहा है। लिहाजा जल्द ही पटियाला, पातड़ा मोरिंडा, चमकोर साहिब के ट्रांसपोर्ट विभाग में घपलों का मामला भी विजीलैंस के उच्च आधिारियों के पास पहुंचेगा जिससे सरकार के खजाने को चूना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।