पाक की नापाक हरकत के कारण फिरोजपुर के गांव टेंडीवाल का टूटा अन्य गांवों से सम्पर्क

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 09:49 AM (IST)

फिरोजपुर: पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर सतलुज का पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी के तट का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से पंजाब के फिरोजपुर जिले में कई गांवों को बाढ़ के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब गांव टेंडीवाल का तटबंध टूटने से उसका अन्य गांवों से संपर्क टूट गया है।  पिछले 3 दिनों से टेंडीवाला गांव में बांध पर सेना की मदद से मिट्टी डालने और बोरियां लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी था। पर पाक द्वारा छोड़े गए पानी के कारण तटबंध टूट गया है।

फिलहाल गांव तर बचाव दल भी नहीं पहुंच रहा है। फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद व एस.एस.पी. विवेकशील सोनी ने बताया कि फिरोजपुर  जिला  प्रशासन  हाई अलर्ट  पर  है तथा एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) और सेना की टीम तैनात की गई है। बाढ़ के कारण मनूमाछी की तरफ जाने वाली सड़क भी टूट गई है। गत दिवस डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने बताया था कि मक्खू और हुसैनीवाला इलाकों के बाढ़ प्रभावित 15 गांवों में से लगभग 500 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 630 व्यक्तियों को अपेक्षित मैडीकल सहायता मुहैया करवाई गई।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के किनारे अत्यधिक संवेदनशील गांवों से एहतियात के तौर पर खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रिलीफ कैंपों में पहुंचाया है।  

swetha