कैप्टन ने की ग्रामीणों से घर छोड़ने की अपील, कहा-''अभी भी है बाढ़ का खतरा''

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 12:23 PM (IST)

चंडीगढ़: बाढ़ में फंसे लोगों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। अपील के साथ-साथ चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात सुधरे जरूर हैं लेकिन यदि और बारिश आती है तो बाढ़ दोबारा आ सकती है, ऐसे में घर गिरने का खतरा बढ़ जाएगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ़ एक या दो लोग ही घर में रहे जबकि अन्य लोग सरकारी कैंप में चले जाएं। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी लगभग 18000 लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं। सरकार और सेना की तरफ से लगातार राहत कार्य जारी हैं। यदि हालात और ख़राब होते हैं तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना संभव नहीं होगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि सिर्फ़ 1 या 2 लोग ही घर में रुके जबकि बच्चे और अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। 

Vatika