Punjab: फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला, मंजर देख कांप गए लोग

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 12:21 PM (IST)

खरड़: खरड़ फ्लाईओवर पर एक चलती कार में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि आग से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।  जानकारी के अनुसार, कार सवार बलराम सिंह अमृतसर से अपनी वरना कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे।

अचानक केएफसी के सामने फ्लाईओवर पर कार में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा। कार सवार ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत कार रोकी, उसमें से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के फायरमैन वरिंदर सिंह, नवतेज सिंह और सुखप्रीत सिंह ट्रैफिक जाम के कारण लंबा रास्ता लेकर गलत दिशा से होते हुए मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद अन्य कार सवार भले ही मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे, लेकिन किसी ने भी आग बुझाने में मदद करने की कोशिश नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News