डेंगू से बचाव के लिए आज से शुरू होगी फॉगिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:13 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोगों को डेंगू से बचाने के नाम पर नगर निगम द्वारा मंगलवार से फॉगिंग शुरू की जाएगी । यहां बताना उचित होगा कि महानगर के विभिन्न हिस्सों में डेंगू का लारवा मिलने के अलावा कई मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन नगर निगम द्वाराफॉगिंग शुरू करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा था।

अब बारिश का पानी जमा होने की वजह से डेंगू का लारवा पैदा होने की संभावना बढ़ने के मद्देनजर नगर निगम द्वारा फॉगिंग शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके लिए हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों द्वारा चारों जोनों का शेड्यूल बनाया गया है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों द्वारा पहले 1 जुलाई से फॉगिंग शुरू करने का दावा किया गया था लेकिन छुट्टियों व बारिश की वजह से यह ड्राइव अब 5 जुलाई से शुरू होगी।

एक दिन में तीन से चार वार्ड कवर करने का होगा दिखावा
नगर निगम द्वारा फॉगिंग के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक एक दिन में तीन से चार वार्ड कवर करने का टारगेट रखा गया है और किसी वार्ड की दोबारा बारी एक हफ्ते के बाद आएगी जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि यह ड्राइव सिर्फ दिखावा साबित होने जा रही है।

Content Writer

Vatika