पंजाब में अनाज से भरे गोदाम, मालगाड़ियां बंद होने के कारण आ रही भारी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 04:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। विभिन्न किसान संगठन हर दिन इसके विरोध में रोष प्रदर्शन कर रहे है। उनकी तरफ से चलाया जा रहा रेल रोको आंदोलन भी देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसानों के इस प्रदर्शन की वजह से रेल को अब तक करोड़ों का नुक्सान हो चुका है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लॉकडाउन के संकट के बाद इसका हल निकलना और भी मुश्किल हो जाएगा। पंजाब में आंदोलन को दो महीने होने वाले है परन्तु फिर भी इस का समाधान अभी दिखता नजर नहीं आ रहा।  

ट्रेनों के रुकने के कारण 35 लाख मीट्रिक टन अनाज, जिसमें 19 लाख मीट्रिक टन चावल और 16 लाख मीट्रिक टन गेहूं शामिल है, अभी राज्यों के गोदामों में ही पड़ा हुआ है। डायरैक्टर फूड और सप्लाई पंजाब के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि राज्य में अभी भी 136.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 57 लाख मीट्रिक टन चावलों का भंडार पड़ा है। किसान आंदोलन के कारण अनाज भंडारण की बड़ी समस्या पैदा हो रही है।

Tania pathak