शताब्दी का खाना जरा सोच समझकर ही खाना(Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्सर ट्रेन में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने को लेकर कोई न कोई परेशानी रहती ही है। लाजवाब नजर आने वाले खाने में कभी कॉकरोच निकल जाता है तो कभी कुछ।  ऐसा ही एक मामला दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शताब्दी में देखने को मिला।

मरे हुए कॉकरोच को देख खाने का स्वाद हुआ किरकिरा

शताब्दी में सफर कर रहे विनोद कुमार नाम के इस शख्स को जब रेलवे कैटरिंग की तरफ से खाना परोसा गया तो उसमें से एक मरा हुआ कॉकरोच निकला। इस बारे में सुनकर सभी यात्रियों ने खाना छोड़ दिया। विनोद ने बताया कि वह लगभग खाना खा चुके थे। मरे हुए कॉकरोच को देख कर उसका स्वाद किरकिरा हो गया। उन्होंने कहा कि इतने पैसे लेकर भी रेलवे इतना गंदा परोस रहा हैं, जो हुत गलत बात है। वह इस मामले को उपभोक्ता अदालत में उठाएंगे। जब इस मामले को रेलवे कैटरिंग सामने उठाया गया तो वह बात को टालते हुए नजर आए। शताब्दी ट्रेन सबसे स्पैशल ट्रेन है, जिसमें ट्रेन में खाने के पैसे आपको टिकट बुक करने के साथ ही देने पड़ते हैं, परन्तु उसके बाद भी यात्रियों को खाना अच्छा नहीं मिलता।  

swetha