तबादलों के बाद हरकत में आई फूड सेफ्टी टीम, की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 11:05 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : जिला स्वास्थ्य विभाग में तैनात फूड सेफ्टी टीम की रोज मिल रही शिकायतों से तंग आकर उच्च अधिकारियों द्वारा 6 फूड सेफ्टी अफसरों तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दूसरे जिलों में तैनात कर दिया है और उनकी जगह पर आई टीम ने सहायक फूड कमिश्नर डॉक्टर हरजोत पाल सिंह के नेतृत्व में 8 फूड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य सचिव अजय शर्मा के दिशा-निर्देश पर राज्य में स्पेशल सेंपलिंग अभियान शुरू किया। जिसके तहत आज डॉक्टर हरजोत पाल सिंह फूड सेफ्टी अफसरों की टीम मे राजदीप कौर, सीमा रानी, ​​साक्षी खोसला के साथ विशेष रूप से मिठाई की दुकानों और लुधियाना के विभिन्न हिस्सों को कवर करने वाली डेयरी इकाइयों का निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान 8 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

कौन कहां किया गया तैनात

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह लुधियाना से गुरदासपुर, फूड सेफ्टी अफसरों में तरुण बंसल फिरोजपुर, राशु महाजन तरनतारन, हरसिमरन कौर मानसा, चरणजीत सिंह पठानकोट, दिव्यज्योत कौर मलेरकोटला, योगेश गोयल को फाजिल्का तैनात किया गया है और उनकी जगह पर साक्षी खोसला को तरनतारन से लुधियाना सीमा रानी को मानसा, राजदीप कौर को मोहाली, रजनी रानी को अमृतसर, गगनदीप कौर को फरीदकोट, सरबजीत कौर को बठिंडा से लुधियाना तैनात किया गया है। इसके अलावा सहायक फूड कमिश्नर गुरदासपुर गुरप्रीत सिंह पन्नू को कपूरथला तथा डॉक्टर हरजोत पाल सिंह को कपूरथला से लुधियाना तैनात किया गया है।

Content Writer

Subhash Kapoor