200 साल से ज्यादा पुराने अखाड़े में हनुमान के पदचिह्न देख उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 01:55 PM (IST)

जालंधरः जेल रोड स्थित नाथां वाली बगीची में रविवार को उस समय भीड़ जमा हो गई जब लोगों ने यहां हनुमान जी महाराज के पदचिह्न देखे जाने का दावा किया। मामला थोड़ा आश्चर्यजनक अवश्य है लेकिन आस्था ऐसी कि बाला जी के दर्शन के लिए  सैलाब उमड़ पड़ा।



पंचमुखी महादेव मंदिर के पंडित प्रशांत तिवाड़ी का कहना है कि वह रोज की तरह सुबह 4 बजे अखाड़े के पास बने स्नानगृह में जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने बड़े-बड़े पैरों के निशान देखे और हनुमान जी के मंदिर का दरवाजा भी खुला पाया, जिसे देख वह दंग रह गए।  

उन्होंने जब शोर मचाया तो यह बात पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। श्रद्धालू अखाड़े पर पड़े कुल 15 पदचिह्नों पर फूल चढ़ाकर नतमस्तक होने लग पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि अखाड़े में अक्सर चमत्कार होते रहे हैं, जो आश्चर्य पैदा करने के साथ-साथ भक्ति और आस्था का प्रमाण भी देते रहे हैं।

Vatika