मूसेवाला हत्याकांड में विदेश मंत्रालय का दावा, कीनिया में एक और गैंगस्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक और गैंगस्टर की विदेश में गिरफ्तारी हुई है, बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को कीनिया में गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा आज इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अजरिबेजान और कीनिया में दो लोगों को डिटेन किया गया है। ये दोनों गैंगस्टर मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने में सफल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक लारैंस का भाई अनमोल है, जबकि दूसरा सचिन भांजा।  

बता दें कि इससे पहले मूसेवाला के भांजे सचिन थापन को भी हिरासत में लिया जा चुका है। लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन मूसेवाला की हत्या से पहले ही विदेश भाग गए थे। ये दोनों आरोपी फर्जी पासपोर्ट का सहारा लेकर विदेश भागने में सफल हो गए थे, ये दोनों आरोपी मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड चल रहे धे, जिसके बाद पुलिस ने इन पर भी शिकंजा कस दिया है। 

Content Writer

Subhash Kapoor